युवा संवाद में जनपद के युवा कर रहे प्रतिनिधित्व
रायबरेली
युवा संवाद में जनपद के युवा कर रहे प्रतिनिधित्व G-20 कार्यक्रम के अंतर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा युवाओं को प्रतिभा सम्पन्न बनाने एवं अपनी प्रतिभा के बल बूते आगे नयी दिशा एवं दशा देने के लिए युवाओं को प्रेरित करने हेतु Y-20 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा।
कार्यक्रम का उद्देशय युवाओं को एकसूत्र मे पिरोकर देश के बेहतर भविश्य के लिए विचार विमर्श करना है। भारत की अध्यक्षता के दौरान यूथ-20 द्वारा की जाने वालीगतिविधियां वैश्विक युवा नेतृत्व एवं साझेदारी पर केन्द्रित होंगी। यूथ 20 शिखर सम्मेलनके माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक जनपद से चयनित युवाओं द्वारा राज्य स्तर पर दो कार्यक्रमप्रथम लखनऊ के किंग जार्गे मेडिकल युनिवर्सिटी में विषय स्वास्थ्य भलाई एवं खेल: एजेंडाफॉर यूथ एवं भारतीय प्रौद्दोगिकी संस्थान कानपुर में विषय भविष्य मे कार्य का स्वरूप:नवाचार एवं 21वीं सदी का भारत पर अपने अपने विचार साझा किए जाएंगे।
जिसके क्रम जनपदरायबरेली से लखनऊ केजीएमयू हेतु संजीव कुमार एवं यशान्शी अवस्थी एवं आईआईटी कानपुर हेतु रज्जन कुमार एवं सोनल सिंह का चयन किया गया। चयन प्रतियोगिता का आयोजन मान्यवर कांशीराम महाविद्यालय दीनशाहगौरा रायबरेली मेन दिनांक 18 मार्च 2023 को आयोजित किया गया था।च
यनित युवाओं के बेहतर भविष्य एवं अच्छे प्रदर्शन करने की जिला युवा अधिकारी गोपेश पाण्डेय द्वारा शुभकामनायें दी गयी।वही जिला परियोजना अधिकारी नमामि गङ्गे संजय कुमार द्वारा सभी युवाओ को उनके हौसलेएवं जज्बे को कायम रखने हेतु निरंतर प्रगति की बात कही गयी।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट