नसीराबाद कस्बे में धूमधाम से मनाया गया होली का त्यौहार।
नसीराबाद रायबरेली
कस्बे में रंग भरी होली का फाग जुलूस पवन कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 8/3 /2023 को प्रात नौ बजे से प्रारंभ हुआ। कस्बे में फाग जुलुस होली डेला महारानी एवं हसन मियां की कोठी से शुरू हुआ।जो निर्धारित मार्ग से रंग अबीर गुलाल खेलते हुए। मोहल्ला हाता में एक होकर थाना नसीराबाद पहुंचा।
थाने में प्रभारी निरीक्षक राकेश चन्द आनंद सहित पूरे स्टाफ के साथ रंगों सहित फूलों की होली खेली । थाने से पुनः फाग जुलुस मोहल्ला हाता मोनीन पुरा खुदागंज कुर्मियाना हाशिम कुआं बंगला दखिन टोला गुरुखेत कायस्थाना शिव नगर में मऊ तिराहा होता हुआ जुलूस डेला महारानी मंदिर पर ढाई बजे समाप्त हुआ। दूसरा गश्त निर्धारित मार्ग से रंग अबीर गुलाल खेलते हुए हसन मियां की कोठी पर तीन बजे समाप्त हुआ। गश्त में राजाराम,पियारे रैदास द्वारा नगाड़ा बजाने का कार्य कर रहे थे।
फगकी धुन में बुढ़े बच्चे थिरकते रहे। तथा फाग गीत गाते रहे जुलूस में भजन मंडली भी सथा- साथ चल रही थी। होली जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी निरीक्षक राकेश चन्द आनंद सहित नसीराबाद थाने की फोर्स एवं पीएसी के जवानों द्वारा की गई।जो गश्त के आगे पीछे प्रमुख चौराहों सहित रास्ते में मुस्तैद देखी गयी। जुलूस में करीब लगभग तीन हजार की संख्या थी।फाग जुलूस में अभिषेक राय, उमाशंकरउर्फ आचार्य जी,राम तिलक पासी,मोनू अग्रहरी, राजेश अग्रहरी,मुनि गौड़,राम बाबू उर्फ हाफिज जी,रजऊ चौरसिया,पप्पू रावत,आलोक मोदनवाल,जैकी,पिंटू,मोलू कोटेदार,अरविंद मौर्य,शिव कुमार मौर्य,उमेश पासी,डबलू, बुधलाल,बाबूलाल लोहार,भुल्ली,श्री पाल कोरी,सुनील वैश्य आदि उपस्थित रहे।
अशुतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट