जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता वॉलीबॉल मे राही व कबड्डी में डलमऊ की टीम विजेता
रायबरेली
नेहरू युवा केंद्र रायबरेली द्वारा जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता समागम का शुभारंभ आज मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में जिला युवा अधिकारी गोपेश पाण्डेय व जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार द्वारा सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों से औपचारिक परिचय के उपरान्त फीता काटकर किया गया।
प्रतियोगिता में विभिन्न विकास खण्ड से संपन्न किए गए खेल प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को यह अवसर प्रदान किया गया। दो दिवसीय होने वाले प्रतियोगिता में आज प्रथम दिवस वालीबॉल व कबड्डी का लीग मैच किया गया।
जिसमें वालीबॉल का लीग मुकाबला राही व डीह एवं दीनशाहगौरा व डलमऊ के मध्य किया गया
जिसमें राही की टीम विजयी रही और कबाड़ी डीह व डलमऊ के बीच हुआ जिसमें डीह की टीम विजेता रही। निर्णायक की भूमिका निभा रहे अभिषेक व रज्जन मौर्य ने अपना योगदान दिया।
द्वितीय दिवस की प्रतियोगिता में कल बालिका वर्ग 1600 व 800 मीटर की दौड़ एवं लंबी कूद का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय प्रतियोगिता में सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रमाणपत्र के साथ कल जिला युवा अधिकारी गोपेश पाण्डेय द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
ऐसे आयोजन को सफल बनाने के लिए आदित्य प्रताप सिंह, विजय शंकर, आलोक, रोशनी अग्रहरि, भूपेंद्र, राजेश, राम चन्द्र, मनोरमा, सुष्मित कुमार व अन्य राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट