खेल से मिलती है अनुशासित होने की प्रेरणा: रिंकू सिंह परिहार
जिला पंचायत सदस्य ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
सांगीपुर, प्रतापगढ़।.
बाबा घुइसरनाथ धाम के समीप कुम्भापुर ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रिंकू सिंह परिहार और आशुतोष प्रधान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।जिसमें रिंकू सिंह परिहार ने सिक्का उछाल के मैच को आरम्भ करने की अनुमति प्रदान की।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में आस पास के लोगों ने भाग लिया है। परिहार ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है, खेलों से जहां हमें अनुशासित होने की प्रेरणा मिलती है।
वहीं प्रतिस्पर्धा की भावना के कारण हमें आगे बढ़ने में भी सहायता मिलती है। खेल चाहे जो भी हो हमें खेल भावना से खेलने का प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने स्पर्धा की सफलता के लिए आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन प्रतिवर्ष होना चाहिए,
जिससे ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट प्रतिभाएं सामने आकर प्रदेश एवं देश में क्षेत्र का नाम रोशन करने में सफल होंगी।
इसके बाद उन्होंने मैदान पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बल्लेबाजी करते हुए शुभारंभ मैच भी खेला और उन्हें शुभकामना दी ।
इस मौके पर आयोजक राहुल उपाध्याय, शिवम अग्रहरि, कोछोटू यादव,शिवम यादव आदि लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट