शादी से वापस आ रहे बैक कैशियर की सड़क दुर्घटना में हुआ मृत्यु
नसीराबाद छतोह:-
दोस्त के भाई की शादी से बाइक से वापस आ रहे बैंक कैशियर की दुर्घटना में हुआ मृत्यु, रायबरेली परशदेपुर रोड पर शुक्रवार देर रात की घटना पी ए सी कालोनी के पास तेजरफ्तार प्राइवेट एम्बुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया सूचना पर आनन फ़ानन में जिला अस्पताल पहुचाया गया
जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।विकास खण्ड छतोह के बैंक ऑफ बड़ौदा धरई में कार्यरत बैंक कैशियर अविनाश रावत आयु 35 वर्ष निवासी पुखरायां जनपद कानपुर देहात शुक्रवार को रायबरेली में अपने दोस्त के भाई के शादी में सामिल होने गए थे
वापस लौटते समय पी ए सी के पास तेज रफ़्तार प्राइवेट एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी
जिसमे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुची पुलिस ने आनन फ़ानन में जिला अस्पताल पहुचाया जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया
वही मौत की खबर घर पहुचते ही घर में कोहराम मच गया पत्नी स्नेहा का रो रो कर बुरा हाल हो गया ।बताते चले की मृतक अविनाश बैंक ऑफ बड़ौदा धरई में कैशियर के पद पर कार्यरत है
और वह परशदेपुर कस्बे में कमरा किराये पर लेकर रहते थे।वही मृतक की पत्नी स्नेहा भी फतेपुर जिले में बैंक कैशियर है और अप्रैल माह में दोनों की शादी हुई थी शादी के आठ माह भी नही बीते की पति की मौत हो गयी वही पति की मौत के बाद पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट