आपस में भिड़े बाइक सवार, जिला अस्पताल रेफर।
शिवगढ़ रायबरेली। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेरुवा रायपुर गांव के निकट दो बाइक सवारों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो जानें से दोनों के बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए और बाइक पर पीछे बैठे साथी भी मामूली रूप चोटिल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन कुमार पुत्र राजाराम निवासी नेरुवा रायपुर उम्र लगभग 32 वर्ष, रविवार दोपहर लगभग 12 बजे शिवगढ़ से अपने गांव नेरुवा रायपुर वापस जा रहे थे, तभी उदय शंकर पुत्र शिवराज उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ग्राम नेरुवा रायपुर गांव से शिवगढ़ की तरफ बाइक से आ रहे थे,
गांव से बाहर मुख्य सड़क पर आने वाले मार्ग पर हरिशचंद्रेश्वर मन्दिर के पास मोड़ दार सड़क होने के कारण व सड़क के दोनों ओर लगे पेड़ पौधों के कारण दोनों बाइक सवार एक दूसरे को देख नहीं पाए
और आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे पवन कुमार के सिर में चोटें आई और उदयशंकर को सीने में चोटें आई हैं, ग्रामीणों एवम परिजनों की मदद से घायलों को तत्काल सी एच सी शिवगढ़ पहुंचाया गया
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया हालाकि दोनों घायलों की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट