प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को पेट्रोल से फूंका एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा जल्द ग्रिफ्तार करें आरोपी
रायबरेली।
जिले में जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डिग्री कॉलेज चौराहा स्थित इन्दिरा गांधी सभागार में राना बेनी माधव सिंह बक्श की जयंती का कार्यक्रम चल रहा था, और पूरा प्रशासन इस कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यस्त था वहीं दूसरी ओर जिले की ही सरेनी थाना क्षेत्र के मूसापुर गांव में एक प्रेमी युवक अंकित मिश्रा अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया गया था किन्तु प्रेमिका के परिजनों ने यह रास नहीं आया। प्रेमिका के नाराज परिजनों ने प्रेमी को जिंदा जला दिया। प्रेमी युवक अंकित मिश्रा किसी तरह अपनी जान बचाकर दरवाजा को धक्का देते हुए बाहर की ओर भागा। घर से जलते हुए ग्रामीणों ने देखा तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रेमी युवक को ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन सरेनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
प्रेमी युवक के भाई अनूप मिश्रा ने बताया कि गांव की ही एक लड़की से मेरा भाई प्यार करता है। बुधवार शाम को मिलने उसके घर गया था तभी लड़की के घर वालो ने देख लिया तो मेरे भाई को पकड़ कर मारा और पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का भी प्रयास भी किया लेकिन मेरा भाई किसी तरीके से लडकी के घर से भाग निकला।
प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक ही गांव के निवासी हैं। प्रेमी के भाई के अनुसार ने योगेश चंद्र मिश्रा उर्फ नीलू मिश्रा, बबलू मिश्रा, केशव मिश्रा, नमन मिश्रा और आशुतोष मिश्रा उर्फ आशु मिश्रा ने उसके भाई के ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जला कर मारने की कोशिश की है और उसकी हालत बहुत गंभीर है, इसके जिम्मेदार यही लोग हैं।
जब इस प्रकरण में थानाध्यक्ष सरेनी हरिकेश सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि यह प्रकरण अभी संज्ञान में नहीं है ना कोई इसकी अभी तहरीर प्राप्त हुई है। यदि कोई तहरीर प्राप्त होती है तो नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
देर रात पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव भारी पुलिस बल के साथ मूसापुर गांव पहुंचे, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की कही बात ।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव