जायस रेलवे स्टेशन गेट ई रिक्शा का स्टैंड
जायस ,अमेठी
लखनऊ प्रतापगढ़ रेल खण्ड पर जायस स्टेशन स्थित है।जहाँ से हजारों यात्री यात्रा करते है।
इस रूट पर जायस स्टेशन इन्कम के मामले में अग्रणी है।दुर्भाग्य है इस स्टेशन का जहाँ पर गेट के सामने ई रिक्सा वालों का कब्जा रहता है।यदि ट्रेन आ रही हो
और आप जल्दी में हो तो होशियार रहे आप के रास्ते मे ई रिक्शा वाले रास्ता रोक के खड़े रहते है।नजारा देखना हो तो सुबह पदमावत ट्रेन आने पर,दोपहर पंजाब मेल,जनता ,काशी, आदिआने के समय देखा जा सकता है
।स्टेशन मास्टर और GRP का स्टाफ प्रतिदिन नजारा देखते रहते हैं पर कोई इन्हें गेट के सामने से हटाना उचित नही समझते है।
यही नही स्टेशन से मात्र 400 मीटर की दूरी पर चौकी भी है।जहाँ पर पूरा स्टाफ मौजूद है।इसके बाद भी ई रिक्शा वाले अपनी मन मर्जी चलाते हैं।
संवाददाता नीलम श्रीवास्तव की रिपोर्ट