आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान
रायबरेली।
आज दिनांक 14 अगस्त 2022 को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर देश भर में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन स्थित संगोष्ठी सदन में जनपद के विभिन्न थानों एवम कार्यालय में कार्यरत कुल 75 जिसमे 38 महिला कर्मचारी एवम 37 पुरुष कर्मचारीगणो को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य हेतु तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न पदों से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी/ कर्मचारीगणों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा तथा अंग वस्त्र भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
संवाददाता विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट