सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट ने लोगों की नेत्र ज्योति सुरक्षित करने का बीड़ा उठाया
नसीराबाद, रायबरेली
शरीर का सबसे कीमती अंग है आंख, इसके बिना सारी दुनियां निरर्थक लगती है! आंख के कमजोर हो जाने से दैनिक क्रियाकलाप भी बाधित होते हैं, और जीवनयापन कठिन हो जाता है!
आम जनता के इसी कष्ट को महसूस करते हुए छतोह ब्लाक के ग्राम बभनपुर में स्थापित ओंकार सेवा संस्थान और जानकी कुंड चित्रकूट धाम के सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट ने मिलकर लोगों की नेत्र ज्योति सुरक्षित करने का बीड़ा उठाया है!
जहां पूरे प्रदेश में अनेकानेक संस्थाओं द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर लगाए जाते हैं और उपचार नाम मात्र के शुल्क पर किया जाता है, वहीं ये दोनों संस्थान मिलकर लोगों का नेत्र परीक्षण, आवश्यक उपचार, आवश्यकतानुसार ऑपरेशन और आवागमन का खर्च स्वयं वहन करते हैं और मरीज का कुछ भी खर्च नहीं लगता!
ओंकार सेवा संस्थान के अध्यक्ष स्वामी प्रह्लाद प्रभा ने बताया कि दोनों संस्थानों के संयुक्त प्रयास से छतोह ब्लाक के ग्राम बभनपुर के पंचायत भवन में प्रत्येक माह की 07 तारीख को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है! ऑपरेशन के लिए चयनित रोगियों को बस द्वारा सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट ले जाकर ऑपरेशन कराया जाता है और फिर वापस शिविर स्थल तक नि:शुल्क पहुंचाया जाता है!

संस्थान के प्रबन्धक परविन्द अग्रहरि ने प्रिन्ट, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया सहित आम लोगों से अनुरोध किया है कि प्रत्येक माह होने वाले इस आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे अधिक से अधिक जरूरतमन्द लाभ उठा सकें!
कोषाध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने कहा कि रोगियों के लिए ऐसे आयोजन ईश्वरीय वरदान से कम नहीं हैं जिनमें अमीर-गरीब हर वर्ग के लोग अपनी आंखों की रोशनी सुरक्षित कर सकते हैं और प्रकाशमान जीवन जी सकते हैं!
आनंद मोहन मिश्रा
संवाददाता ब्लॉक छतोह
My Power News Online News Portal





