रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली में “वीर रस संध्या” कार्यक्रम का आयोजन
रायबरेली।
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम “आजादी का अमृत महोत्सव” के क्रम में दिनांक 13 अगस्त 2022 को पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली के पी.टी. ग्राउंड में “वीर रस संध्या” कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिसमें पुलिस परिवार व रामाकृष्ण पब्लिक स्कूल तथा माधव सेवा संस्थान समिति के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग कर संगीत व देश भक्ति गीत सहित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गयी।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री विश्वजीत श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी लाइन श्री इंद्रपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती वंदना सिंह व क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहार तथा प्रतिसार निरीक्षक श्री अजमेर सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
संवाददाता विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





