श्रावण मास प्रारम्भ पर भगवान शिव और सई नदी की आरती के साथ हुआ पूजा सम्पन्न
घुइसरनाथ धाम, प्रतापगढ़।
बाबा घुश्मेश्वरनाथ धाम (घुइसरनाथ) के महंत मयंक भाल गिरि की अगुवाई में समस्त जनमानस के लोक कल्याण एवं श्रावण मेला सकुशल सम्पन्न होने के लिए बुद्धवार को बाबा घुइसरनाथ धाम में बाबा घुश्मेश्वरनाथ के ज्योतिर्लिंग की विशेष पूजा और सई नदी का भी आरती पूजन कर सभी ने एक साथ एक स्वर में मंत्रोंच्चारण के साथ प्रार्थना किया ।

इस मौके पर मंदिर के महंत मयंक भाल गिरि, बाबा अनिल गिरि, विजय गिरि, पं० आदित्य नारायण द्विवेदी, पं० उपेंद्र मिश्र, पं० राम प्रसाद तिवारी, फूलचंद्र, संजीव, संदीप पाण्डेय, कमल, सौरभ, प्रदीप, हरिश्चंद्र, सूरज, आदि भक्तगण भगवान शिव की पूजा और सई नदी के आरती पूजन के दौरान मौजूद रहे ।
पवन श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ
My Power News Online News Portal





