उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
रायबरेली
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा बदलाव कर दिया गया है। उप निरीक्षक मनोज कुमार यादव को थाना भदोखर से स्थानांतरित करके थाना लालगंज की नरपतगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
उप निरीक्षक अशोक कुमार पाल को थाना गदागंज से हटाकर नसीराबाद थाने की पुलिस चौकी परैय्यनमकसार का प्रभारी बनाया गया है। तथा यहां के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव को थाना गदागंज में तैनाती दी गई है।
थाना बछरावां की उपनिरीक्षक बबीता पटेल की विशेष ड्यूटी हेतु थाना कोतवाली नगर से संबद्धता निरस्त करते हुए थाना मिल एरिया के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है।
सभी स्थानांतरित उप निरीक्षकों को तत्काल नवीन तैनाती के सापेक्ष कार्यभार करने हेतु आदेश किया गया है।
बयूरो पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





