राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत. कौन बनेगा नन्हा कलाम प्रतियोगिता हुई संपन्न
रायबरेली
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली के आदेश के अनुक्रम में दिनांक 08.12.2025 को विकास क्षेत्र रोहनिया में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत. कौन बनेगा नन्हा कलाम प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमे विकास क्षेत्र रोहनिया के समस्त उच्च. प्राथमिक विद्यालय व कस्तूरबा बालिका विद्यालय. के 5-5 छात्र / छात्राओ सहित कुल 100बच्चों को प्रतिभाग कराया गया जिसमे 2 चरण में प्रतियोगिता कराई गयी ।
प्रथम चरण. में टॉप 25 बच्चों. का चयन. किया गया एवं द्वितीय अंतिम चरण. में 5 बच्चों को जिले में होने वाली परीक्षा में प्रतिभाग करने हेतु चयन किया गया ।
इन पांच बच्चों हेतु SMC खाते में 3000 -3000 रुपए विभाग द्वारा मॉडल बनाने हेतु प्रेषित किया जाएगा ।
इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी विनोद. तिवारी, डायट मेंटर संतोष यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ0 सत्य प्रकाश यादव , शिक्षक संघ अध्यक्ष पवन शुक्ला, कार्यालय स्टाफ भूपेंद्र गुप्ता, विजय सिंह, उमेश कुमार,. आदित्य कुमार वर्मा, विकास शुक्ला, रघुराज प्रसाद, सिद्धार्थ पाण्डेय, नवरंग लाल, नीतू कुशुवाहा, उषा मिश्रा,. रोहिणी शुक्ला सहित अभिवावकगण उपस्थित रहे ।
सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया एवं सभी उपस्थित शिक्षक / अभिवावक/ प्रतिभागियों के लिए जल पान एवं. भोजन. की उचित व्यवस्था की गयी ।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





