शक्ति कलश का हुआ पूजन
अमेठी । 22 अगस्त
राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के सफल आयोजनार्थ जनपद में शक्ति कलश के रथ का जगह जगह भव्य स्वागत एवं पूजन किया गया।
गुरुवार को शक्ति कलश संग्रामपुर ब्लॉक के थरिया, जिरहा, बड़गांव, सरैंया पूरे इंछा, कंसापुर, गंगापुर, गोठवा, खदरी, मधुपुर होते हुए सायंकाल में पूरे सूबेदार पहुंचा, जहाँ भव्य दीपयज्ञ के साथ गुरुवार के कार्यक्रम का समापन हुआ। शक्ति कलश रथ के साथ भ्रमण कर रहे आचार्य जगन्नाथ एवं नीरज पाण्डेय ने मंत्रोच्चार के साथ अनेक स्थलों पा इकट्ठा श्रद्धालुजनों से आरती एवं कलश पूजन सम्पन्न कराया।
आचार्य जगन्नाथ ने कंसापुर में कहा कि 18 से 22 मार्च 2025 में अमेठी में होने वाला राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ इस क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। अमेठी के जन-जन के लिए ये एक विशेष अवसर है ।
इस महायज्ञ से जुड़कर अपने परिवार को देव परिवार बनाने का सौभाग्य आपके सामने है। इस यज्ञ में अपने समय दान, अंशदान, अन्न दान, प्रतिभा दान से लाभ पुण्य कमाने का अवसर अमेठी वासियों को मिला है।
शाम को पूरे सूबेदार में दीप यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों सहित श्रद्धालुजनों ने प्रतिभाग किया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





