जागरूकता ,प्रोत्साहन और उपस्थिति का माध्यम बना पी टी एम आयोजन
रायबरेली
प्राथमिक विद्यालय बरगदहा विकास क्षेत्र रोहनिया में पी. टी. एम. बैठक का आयोजन किया गया।विद्यालय ने किस प्रकार अभिभावकों को अपने विद्यालय से जोड़ा है इसका अंदाजा विद्यालय की बैठक में अभिभावकों की अधिकतम एवं सक्रिय उपस्थिति से लगाया जा सकता है।बैठक के एजेंडा बिंदुओं के अतिरिक्त अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूकता और उनका प्रोत्साहन मुख्य रूप से समाहित थे।जहां बैठक में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी रोहनिया डॉ सत्य प्रकाश यादव ने भारत रत्न डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम जीवन की विभिन्न घटनाओं को अभिभावकों से जोड़ते हुए शिक्षा को जीवन बदलने का एक सशक्त माध्यम बताया तो विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह ने सितंबर माह में शत प्रतिशत उपस्थित रहे 6 बच्चो के अभिभावकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मानते हैं कि यदि मैं जागरूक अभिभावक न होता तो शायद मेरा भी बच्चा प्रतिदिन विद्यालय ना जा पाता इसी को उद्देश्य मानकर सभी अभिभावकों को विद्यालय से जोड़कर शिक्षा के महत्व को बताने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे हैं साथ ही ग्राम प्रधान जी से मिल रहे सहयोग के भी प्रशंसा की गई।विद्यालय के शिक्षक आकांक्षा त्रिपाठी,आशुतोष प्रताप सिंह व अंजना सिंह ने विद्यालय के बदलाव की कहानी,नवाचार व उपलब्धियों के विषय में अभिभावकों से अपने विचार साझा किए।कई अभिभावकों ने अपने बच्चो के बदलाव की कहानी जैसे उसका व्यवहार,अंग्रेजी पढ़ने की क्षमता,घर पर पढ़ने के स्थान को व्यवस्थित करना,खाने के पहले भोजन मंत्र करना,विद्यालय आने के लिए उत्साहित रहना आदि साझा किया जो विद्यालय के सकारात्मक बदलाव को प्रदर्शित करते है। उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय के बदले आकर्षक परिवेश के लिए प्रधानाध्यापक की भूरि भूरि प्रशंसा की।
पर्यावरण के प्रति सजगता व जागरूकता हेतु प्राथमिक विद्यालय बरगदहा की ECO टीम द्वारा की जा रही पहल *ECO टीम आपके द्वार* के अंतर्गत एक अभिभावक के घर पहुंचकर उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ ही एक पौधा रोपित किया गया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





