आईएएस अंजू लता बनीं रायबरेली की नई मुख्य विकास अधिकारी
रायबरेली, 14 अक्टूबर 2025
आईएएस अंजू लता को रायबरेली के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के पद पर नियुक्त किया गया है। वे 2025 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं तथा मूल रूप से मैनपुरी जिले की निवासी हैं। आज उन्होंने विकास भवन स्थित अपने कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया।
आईएएस अंजू लता 2008 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल में विभिन्न प्रशासनिक दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। रायबरेली में नियुक्ति से पूर्व वे मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में सचिव पद पर कार्यरत थीं, जहाँ उन्होंने विकास कार्यों में पारदर्शिता एवं गति लाने के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया।
उनके पति विकास चौधरी भी पीसीएस से पदोन्नत अधिकारी हैं और वर्तमान में प्रयागराज में जीएसटी के संयुक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं।
आईएएस अंजू लता के रायबरेली में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करने से जनपद में विकास कार्यों को नई दिशा और गति मिलेगी।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





