पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिजवालिया में राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति की तैयारी दुग्ध का भी वितरण
सलोन रायबरेली:- पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिजवालिया में राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति की तैयारी जोर शोर से आरंभ है

सभी शिक्षक तन्मयता के साथ बच्चों को आगामी छात्रवृत्ति परीक्षा की की तैयारी में पूर्ण योगदान दे रहे हैं जिससे कि यह बच्चे सफल हो सके और छात्र म पात्रता की सूची में सम्मिलित होकर जनपद में अपने विद्यालय का नाम रोशन कर सकें बच्चों को तैयारी करने में प्रभारी प्रधान अध्यापक सतीश चंद्र शर्मा शिक्षक अशोक कुमार सुरेंद्र कुमार विवेक कुमार आदि बड़ी तन्मयता से सहयोग कर रहे हैं आज बुधवार के दिन मीनू के अनुसार भोजन बना और दुग्ध का भी वितरण किया गयाl निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों को तैयार किया जा रहा है जिससे कि वह विकास क्षेत्र में अपने विद्यालय का नाम आगे बढ़ा सकें
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





