राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान का आयोजन
फुरसतगंज,अमेठी
स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय, फुरसतगंज, अमेठी में एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु सामूहिक श्रमदान किया गया। इस अभियान में शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।
कुलपति ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए स्वच्छता के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि:
“यह अवसर है कि हम स्वच्छ, स्वस्थ एवं विकसित भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। स्वच्छता केवल बाह्य सफाई नहीं, बल्कि आंतरिक अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी का भी प्रतीक है।” उन्होंने शिक्षकों को विशेष रूप से संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते हैं और उनकी सहभागिता से ही छात्रों में सकारात्मक सोच और ज़िम्मेदारी का विकास होता है।
कुलसचिव प्रो. एस. एल. हरिकुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय परिवार की जिम्मेदारी है कि वह केवल अपने परिसर की ही नहीं, अपितु समाज की भी स्वच्छता व जागरूकता के लिए प्रेरणा स्रोत बनें ।
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक जितेंद्र प्रसाद, वित्त अधिकारी कुलदीपक शर्मा, विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थियों की बड़ी संख्या सहभागिता रही। सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल अपने कार्यस्थल बल्कि अपने घर, मोहल्ले और समाज को भी स्वच्छ बनाने हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





