बी आर सी में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
रायबरेली
ब्लॉक संसाधन केंद्र छतोह जनपद रायबरेली में खण्ड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार के मार्गदर्शन में दिनांक 25.08.2025 से 29.08.2025 तक बुनियादी साक्षरता एवं गणितीय दक्षता एवं एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन हो गया।
जिसमें विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों के कुल 80 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
प्रशिक्षण संदर्भदाता के रूप में शिवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मुकेश ओझा ,रमेश कुमार शुक्ला, शिवकुमार निर्मल एवं रोहित मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण की विषय वस्तु पर प्रभावी माध्यम से शिक्षकों को कक्षा 3 की पाठ्य-पुस्तक वीणा-1 एवं गणित मेला का परिचय, एकेडमिक वर्ष 2025 26 की योजनाओं, निपुण भारत के संशोधित लक्ष्यों का अवलोकन ,शिक्षक संदर्शिका के साथ प्रिंट सामग्री का प्रभावी उपयोग तथा कक्षा 4 व 5 में 42 दिवस की रिमेडियल शिक्षण की रणनीतियों से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा-परिचर्चा की गई। प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने हेतु विभिन्न पीपीटी,क्विज केस स्टडीज ,तथा वीडियो का प्रयोग किया गया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





