एम्स रायबरेली में भीष्म क्यूब एवं राष्ट्रीय आपदा पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
एम्स,रायबरेली
19 अगस्त को एम्स रायबरेली में “भीष्म क्यूब एवं राष्ट्रीय आपदा” पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल (डॉ.) विभा दत्ता, एसएम (सेवानिवृत्त) के संरक्षण में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मेडिकल कॉलेज भवन के ग्राउंड फ्लोर लेक्चर कक्ष में किया गया। डीन (अकादमिक) प्रो. नीरज कुमारी ने कार्यक्रम का आरंभ करते हुए भीष्म क्यूब का संक्षिप्त परचय दिया। भीष्म क्यूब एक प्रकार का पोर्टेबल हॉस्पिटल है, जो 72 छोटे-छोटे क्यूब्स में पैक होता है। इसे हवाई, समुद्र या सड़क मार्ग से कहीं भी पहुंचा सकते हैं। इसे खासतौर पर आपदा वाले इलाकों में मेडिकल सुविधाएं पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है। इस क्यूब में एडवांस मेडिकल इक्विपमेंट, सोलर पैनल और बैटरी से चलने की कैपेसिटी होती है।
उप-निदेशक (प्रशासन) कर्नल अखिलेश सिंह ने अतिथि वक्ताओं का परिचय दिया। भीष्म क्यूब परियोजना के मुख्य प्रवर्तक एवं डिजाइनर एअर वाइस मार्शल प्रो. तन्मय राय, वीएसएम (सेवानिवृत्त) तथा उत्तर प्रदेश सरकार में इमरजेंसी एवं ट्रॉमा चिकित्सा सेवा के नोडल अधिकारी प्रो. एल. डी. मिश्र इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में भाग लिया। डीन (परीक्षा) प्रो. प्रगति गर्ग ने एम्स रायबरेली में आपदा प्रबंधन की रूपरेखा तथा एएमएस डॉ. नीरज कु. श्रीवास्तव ने इसकी तैयारी के बारे में अवगत कराया। प्रो. राय एवं प्रो. मिश्र ने आपदा प्रबंधन एवं देखभाल पर अपने विचारों से प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया। डीएमएस डॉ. के. डी. सिंह ने राज्य सरकार के चिकित्सकों एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ पैनल चर्चा में भाग लिया। राज्य सरकार की ओर से एडीएम (वित्त एवं राजस्व), श्रीमती अमृता सिंह, एएसपी संजीव कु. सिन्हा तथा सीएमओ कार्यालय से अधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। उन्हें आपदा की स्थिति में भीष्म क्यूब के उपयोग के बारे में बताया गया। अधिकारियों ने भी प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।
डीआरडीओ से आयी टीम ने दूसरे सत्र में एन्स्थिसिया सेमिनार कक्ष में भीष्म क्यूब का डेमो किया और संवादात्मक शैली में सभी प्रसिक्षुओं को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में प्रो. रजत शुभ्र दास एवं डॉ. सुयश सिंह ने प्रशिक्षुओं को सिमुलेशन ट्रेनिंग दिया। डॉ. सुयश सिंह के वोट ऑफ थैंक्स के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रशिक्षण में संस्थान के डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों और हॉस्पीटल कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





