कांवड़ियों की सेवा में लगा शिविर , भाजपा नेता ने सुलभ कराई व्यवस्था
ऊंचाहार , रायबरेली ।
सावन महीने के अंतिम सोमवार के लिए निकलने वाले कांवड़ियों की सेवा के लिए भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर चड़रई चौराहा के पास वृहद शिविर आयोजित किया । यह शिविर सोमवार शाम तक चलेगा। इसमें भोजन चिकित्सा आदि की पूरी व्यवस्था है ।
ज्ञात हो कि क्षेत्र के गोकना गंगा घाट गंगा घाट से हजारों की संख्या में कांवड़ियां जल भरकर विभिन्न शिवालयों के लिए रवाना होते है । जिनका मुख्य मार्ग गोकना सूची मार्ग होता है , जो चड़रई चौराहा से होकर निकलते है । इसी मार्ग पर यह शिविर आयोजित किया गया है । इसका शुभारंभ शनिवार को हुआ पूरी सब्जी का भंडारा मुख्य रूप से कौशल किशोर मिश्रा जी का विशेष योगदान रहा। रविवार को शिविर में बड़ी संख्या में कांवड़ियां पहुंचे , जिन्हें भोजन कराया गया और उनके स्वास्थ का परीक्षण करके जरूरी दवाओं और सलाह के साथ रवाना किया गया। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री ने खुद कांवड़ियों की सेवा की और कहा कि शिवभक्तों की सेवा करना बड़ा आनंददायक है । भक्तों के लिए सुविधा देना और उनके भक्ति मार्ग को सुगम करना बड़े सौभाग्य की बात है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि कांवड़ियों की यथा संभव करें , यदि कहीं किसी राह में कोई कांवड़िया दिक्कत में है तो उसकी मदद के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लें , ये बड़े पुण्य का कार्य है । इस मौके पर प्रमुख रूप से सी एच सी ऊंचाहार से डॉक्टर शिव त्रिपाठी,पुष्पेंद्र मौर्य, अर्चना ,डॉक्टर राधा यादव,मनीष कौशल, निर्मल पेड़ीवाल ,सैफ मेहंदी, राजेंद्र यादव ,लक्ष्मीकांत दुबे, आशु पांडे ,संतोष शुक्ला ,श्री मिश्रा ,विनय पांडे, निखिल अग्रहरि, राजकिशोर मिश्रा, अनिल पांडे, कौशल किशोर मिश्रा आर्यन पांडे आदि लोग मौजूद रहे!
मंडल ब्यूरो चीफ पावर श्रीवास्तव की रिपोर्ट