संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का आज समापन, आयोजित हुआ भंडारा
ऊंचाहार , रायबरेली
क्षेत्र के निरंजनपुर गांव में ग्रामीणों द्वारा आयोजित श्री मद्भागवत कथा का आज गुरुवार को समापन हो गया।
मथुरा वृंदावन से पधारे कथावाचक महेंद्र कृष्ण जी के मुखारबिंद से संगीतमयी श्री मद्भागवत कथा को सुनकर उपस्थित श्रोता भाव विभोर हुए। आज अंतिम दिवस की कथा में राजा परीक्षित और कल्कि अवतार की कथा सुनाई गई।
कथा समापन के पश्चात आयोजित भंडारे में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूड़ी सब्जी का प्रसाद छका।
आयोजित कथा में मुख्य यजमान भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की एकता बनाए रखने पर बल दिया एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सहयोग की आवश्यकता पड़ने पर समाज कभी भी उन्हें बुला सकता है।
आयोजक प्रीति विश्वकर्मा , सरोज विश्वकर्मा, प्रिंस विश्वकर्मा रहे।
पूर्व प्रधान विदुर तिवारी का भी सहयोग सराहनीय रहा। इस दौरान पूर्व प्रधान लालचन्द्र , पवन शुक्ला सिपाही , लल्लू पाण्डेय, रमेश बहादुर सिंह, रामकरण सिंह ,अजय सिंह, , सूरज वर्मा, कुदन मिश्रा , दिग्विजय सिंह , विमलेश श्रीवास्तव , अंबिकेश आदि सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट