खण्ड शिक्षा अधिकारी,हेडमास्टर बैठक आयोजित की गई
रोहनियां,रायबरेली
विकास क्षेत्र रोहनिया में माह जुलाई 2025की बीईओ हेडमास्टर बैठक का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 सत्य प्रकाश यादव की अध्यक्षता में दिनांक 28/07/2025 को आयोजित की गई। पूर्व निर्धारित एजेण्डा के क्रम में निपुण भारत मिशन, निपुण लक्ष्य, शिक्षण सहायक सामग्री, शिक्षण योजना, शिक्षक डायरी, आई सी टी आधारित शिक्षण पर विनोद तिवारी के द्वारा चर्चा की गई। *स्कूल आफ द मंथ* प्राथमिक विद्यालय बरगदहा के प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह ने विद्यालय में मार्निंग असेम्बली की गतिविधियों, माह के अन्तिम शनिवार को बच्चों का जन्मदिन, अभिभावकों को बच्चे की प्रगति से अवगत कराना, विद्यालय की शैक्षणिक और सास्कृतिक गतिविधियों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अभिभावकों से साझा करना, एस एम सी बैठक में सदस्यों का फीडबैक और कार्ययोजना पर चर्चा आदि पर नवाचार और अभिनव प्रयासों को सभी शिक्षकों से साझा किया। राज्य परियोजना से उपस्थित प्रियंका पाल जी ने निपुण टूल पैकेज ,टीएलएम के नियमित प्रयोग एवं अभिभावकों से संवाद करते हुए बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने समस्त प्रधानाध्यापकों विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन और छात्र उपस्थिति बढाने पर प्रयास करने का आवाहन किया। नवोदय विद्यालय परीक्षा हेतु आवेदन और इंस्पायर अवार्ड आवेदन की स्थिति की जानकारी प्रत्येक विद्यालय से अपडेट करायी गयी। कम्प्यूटर आपरेटर उमेश कुमार ने यू डायस और प्रेरणा पोर्टल पर विद्यालयवार डाटा प्रदर्शित किया। ब्लॉक को निपुण बनाने के संकल्प के साथ बैठक के समापन की घोषणा खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर बुक डिस्ट्रीब्यूशन, टाइम टेबल अपडेशनकी ,यू डायस प्लस, इको क्लब के गठन एवं एक पेड़ मां के नाम के साथ साथ संचारी रोग से बचाव एवं फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 अगस्त से प्रारंभ किया जा रहा है पर विस्तृत चर्चा के साथ की गई l
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट