फलैंगशिप स्कीम पर आधारित कार्यशाला का आयोजन
रायबरेली
केन्द्र सरकार की फलैगशिप योजनाओं का लाभ लेते हुए समाज व देश के विकास के लिए आगे आएं युवा। उक्त विचार मेरा युवा भारत की ओर से शत्रोहन प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल पर आधारित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि युवाओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व शाखा प्रबन्धक एवं जिला निगरानी समिति बैंकिंग के सदस्य शत्रोहनलाल वर्मा ने व्यक्त किए। अपने सम्बोधन में वर्मा ने युवा शक्ति को भावी भारत का निर्माणकर्ता बताया।
अतिथियों का स्वागत एवं केन्द्र के कार्यक्रमों/योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए एपीए विनय कुमार मिश्र ने संवादहीनता से फैल रही कटुता के लिए युवाओं को जागरूक किया और कहाकि जो लोग अपने क्षणिक स्वार्थपरता के कारण जनमानस में इस तरह का भाव पैदा करते हैं, हमें उनसे सावधान रहने की जरूरत है। मिश्र ने संवादहीनता पर आधारित एक खेल के माध्यम से लोगों को जागरूक कर सरकार की योजनाओं यथाः-जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री जनधन योजना, आयुष्मान योजना,किसान समृद्वि योजना आदि के विषय में विस्तार से चर्चा की।
बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित जिला परियोजनाधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार ने एक पेड़ मां के नाम के साथ एक पेड़ गुरूजन के नाम का नारा दिया और युवाओं को प्रेरित किया कि वे पर्यावरण संरक्षण एवं भूजल के सन्दर्भ में जागरूकता लाएं। अपने उद्बोधन में परियोजना अधिकारी ने सामाजिक वानिकी एवं वनीकरण से होने वाले लाभ यथाः- भूजल स्तर में बृद्वि, पर्यावरण की स्वच्छता, मृदा संरक्षण, नदियों के पुनरोद्धार पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। सभी का आवाहन किया कि सभी लोग अपने नाम से एक पेड़ लगाने का संकल्प लें।
कार्यक्रम में सभी उपस्थित अतिथियों को केन्द्र द्वारा रामनामी फटका एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। अतिथियों के प्रति आभार विद्यालय के प्रबन्धक सत्य प्रकाश गुप्ता ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में सुधीर कुमार,अभिषेक कुमार,सुमित,अतुल पाण्डेय,पूर्णेन्दु विश्वकर्मा,शिवानी गुप्ता,चांदनी,नीलम ममता आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट