नेहरू युवा केन्द्र राष्ट्रीय युवा दिवस मनाएगा
अमेठी
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी 2024 के अंतर्गत विभाग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया
जायेगा जिसके अंतर्गत माई भारत- विकसित भारत@2047 विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत यातायात पुलिस के समन्वय से स्वयंसेवको के माध्यम से जागरूकता अभियान व राष्ट्रीय युवा दिवस व युवा सप्ताह का उत्साहपूर्ण आयोजन। इस संबंध में उपनिदेशक डॉ आराधना राज़ ने बताया कि युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की 161वीं जन्म जयंती के अवसर पर उक्त गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिससे अमृत काल मे विकसित भारत के निर्माण में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित हो सके और सभी आयोजनों का विभिन्न विभागों व संगठनों के सहयोग और समन्वय से जनभागीदारी से जनांदोलन के रूप में वृहद स्तर पर क्रियान्वयन किया जा सके।
भाषण प्रतियोगिता में जनपद के 15-29 वर्ष (12 जनवरी 2024 को) के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं और जनपद स्तर के विजेता को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग का अवसर भी प्राप्त हो सकेगा जहाँ प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपये, द्वितीय पुरुस्कार 50 हज़ार रुपये व अगले 2 स्थानों के विजेताओं को 25-25 हज़ार का पुरुस्कार रखा गया है। जनपद स्तर की प्रतियोगिता के लिये युवा nykamethi@gmail.com पर अपना आवेदन 08 जनवरी 2024 तक जमा कर सकते हैं और प्रतियोगिता 9 जनवरी को आयोजित होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र अमेठी कार्यालय, आर ०आर० पी० जी० कालेज के सामने क्षत्रिय भवन में ए *पी* ए एस श्री दिनेश मणी ओझा मो न ,9450049592 से संपर्क किया जा सकता है। एवम् लालमणी कश्यप सी वी ओ एन्ड ब्रांड एंबेसडर मेरा युवा भारत से सम्पर्क स्थापित कर इस मो न पर 7042373222 समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





