उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने विधायक को ज्ञापन सौंपा
सलोन रायबरेली
प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आज विधायक सलोन अशोक कुमार कोरी को संगठन द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को बंद किए जाने से संबंधित ज्ञापन सलोन अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, डीह अध्यक्ष कमलेश ओझा एवं छतोह अध्यक्ष आदित्य पाण्डेय,द्वारा सौंपा गया।
तहसील प्रभारी सलोन अखिलेश सिंह ने कहा कि मनमानीपूर्ण तरीके से शिक्षा के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करके विद्यालय बंद करने का काम किया जा रहा है,आरटीई एक्ट और एसएमसी को एकदम नजरंदाज कर दिया गया है। अध्यक्ष संघर्ष समिति सलोन अजय मिश्रा ने कहा कि जब तक एसएमसी और अभिभावकों की भावनाओं एवं समस्याओं का संज्ञान नहीं लिया जाता तब तक हम लोग संघर्ष करेंगे।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीह अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि संविधान कहता है कि बच्चों को एक किलोमीटर के अंदर प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध होनी चाहिए। रमेश बहादुर सिंह मंत्री सलोन ने कहा कि विभाग कैसे मनमानीपूर्ण तरीके से विद्यालय बंद कर सकता है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष छतोह मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि विभाग आज मनमानीपूर्ण तरीके से विद्यालय बंद करने पर आमादा है। मंत्री छतोह अरविंद मिश्रा ने कहा कि आरटीई एक्ट कहता है कि प्रत्येक बच्चे को एक किलोमीटर के अंदर प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध होनी चाहिए। डीह अध्यक्ष कमलेश ओझा ने कहा कि विभाग अपनी मनमानी के आगे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है
। इस अवसर पर जूनियर शिक्षक संघ छतोह के अध्यक्ष गिरजेश सिंह प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ छतोह अध्यक्ष जय करन श्रवण कुमार यादव बृजेश सिंह राम सुमेर सुनील कुमार पुष्पेन्द्र सिंह सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट