उपजिलाधिकारी /अधिशाषी अधिकारी द्वारा साफ सफाई का औचक निरीक्षण किया गया
नसीराबाद
नगर पंचायतनसीराबाद के अधिशाषी अधिकारी का प्रभार उप जिलाधिकारी सलोन चंद्रप्रकाश गौतम के द्वारा व्यवहरित किया जा रहा है।
आज दिनाक 25 जून 2025 को उनके द्वारा साफ सफाई का औचक निरीक्षण वार्ड नम्बर एक लाला की बाजार में पैदल घूम-घूम कर बारीकी से निरीक्षण किया गया निरीक्षण में नाली की सफाई, आर ओ प्लान्ट, होम्योपैथिक व पशु चिकित्सालय की साफ सफाई तथा वार्ड 6 में नाली नल की जाँच की गई। निरीक्षण में सभासद प्रतिनिधि दिलशाद, कार्यालय के कर्मचारी क्रमशः अजय कुमार, सत्येन्द्रकुमार, जावेद अहमद, सफाई नायक क्रमशः पवन कुमार मौर्य, मोहम्मद मुर्तजा उपस्थित रहे।
पवन कुमार मौर्य की विशेष रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





