रायबरेली मेंआयोजित होगा तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय काव्य कुम्भ
भारत मौर्य को मिला आमंत्रण
रायबरेली
काव्य रस साहित्य मंच द्वारा आयोजित होगा तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय काव्य कुंभ, सम्मान समारोह एवं पुस्तक विमोचन,
कार्यक्रम का आयोजन 26, 27, 28 अप्रैल 20250 को होगा
जिसमें देश के कोने-कोने से लगभग दो सौ कवि एवं कवित्री शामिल होंगे और अपना काव्य पाठ करेंगे, कार्यक्रम रायबरेली के वरदान रिसॉर्ट और उत्सव लॉन में आयोजित होगा
कार्यक्रम आयोजन/ संस्थापक डॉ० शिवनाथ सिंह जी संरक्षक/प्रशासक – डॉ० सुधीर श्रीवास्तव गोण्डा
राष्ट्रीय अध्यक्ष – डॉ० इन्द्रेश भदौरिया , रायबरेली
संगठन मंत्री- डॉ० शिव कुमार सिंह’शिव’, रायबरेली
मुख्य सचिव -आभा गुप्ता
कार्यक्रम प्रभारी- रमेश चंद्र यादव आदि लोगों ने भारत मौर्य को इस कार्यक्रम में आने के लिए
आमंत्रित किया है,
भारत मौर्य रायबरेली जिले के ही निवासी हैं और इससे पूर्व वे कई बड़े शहरों में काव्य पाठ कर चुके हैं,उन्होंने बताया की यह उनके लिए गर्व की बात है कि अपने ही जिले के इस भव्य काव्य कुंभ में हिस्सा लेने का अवसर मिल रहा है !
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट