बालिका सशक्तिकरण स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने हेतु 2 दिवसीय कार्यशाला हुई सम्पन्न
रोहनियां,रायरेली
ब्लॉक संसाधन केंद्र रोहनिया में बालिका सशक्तिकरण एवं जीवन कौशल विकास से संबंधित दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 31.1.2025 और 1 .2 .2025 को किया गया कार्यशाला के समापन के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश यादव ने कहा कि सभी सुगमकर्ता अपने-अपने विद्यालय में मीना मंच का गठन कर प्रत्येक शनिवार दोपहर बाद बालिका सशक्तिकरण एवं उनमें नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु परियोजना द्वारा प्रस्तावित विभिन्न गतिविधियों का संचालन अवश्य करें।मीना मंच के माध्यम से बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाने हेतु प्रयास किया जाना चाहिए साथ ही साथ प्रत्येक शनिवार मीना मंच कार्यक्रम निर्धारित वार्षिक कैलेंडर के आधार पर करने का भी निर्देश दिया गया।
दो दिवसीय कार्यशाला में संदर्भ दाता के रूप में श्रद्धा चौबे एवं सुनीति सिंह द्वारा आधा फुल कॉमिक्स , अरमान मॉड्यूल और प्रगति के पंख मॉड्यूल आधारित बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । सभी सुगमकर्ताओं को प्रमाण पत्र वितरण करने के साथ खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यशाला के समापन की घोषणा की गई।
उन्मुखीकरण कार्यशाला में ब्लॉक मीना मंच नोडल अर्चना वर्मा , शालिनी द्विवेदी, चंचल यादव, रिचा अवस्थी, वंदना सिंह, मंजू यादव, नीतू सिंह कुशवाहा, रोहिणी शुक्ला आदि सुगमकर्ताओं ने प्रतिभाग किया ।
टोल फ्री नंबर 1090 महिला सशक्तिकरण 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन और 181 महिला हेल्पलाइन पर विशेष चर्चा की गई और प्रचार प्रसार के लिए प्रेरित किया गया l बच्चियों को बैड टच ,गुड टच के अवधारणा से भी परिचित कराने के लिए बहुत सारे उदाहरण और प्रसंग सुना कर एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया ।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





