मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत थाना नसीराबाद द्वारा चौपाल का आयोजन
कुँवरमऊ, नसीराबाद
मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत नसीराबाद थाना प्रभारी कमलेश कुमार एवम ग्राम प्रधान कुँवरमऊ राजाराम यादव द्वारा कान्हा गौशाला कुंवर मऊ में चौपाल का आयोजन किया गया। महिला कांस्टेबल आकांक्षा यादव द्वारा पुलिस विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्प लाइन नम्बरों और पिंक बूथ के बारे में उपस्थित ग्रामवासियों को विस्तार से बताया।
थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने कहा कि ग्राम सुरक्षा समिति को और सक्रिय होना पड़ेगा।
नसीराबाद पुलिस रातों दिन आपकी सेवा के लिए तत्पर है। पुलिस गश्त के बावजूद चोरियां हो जाती हैं इसलिए हम आप मिलकर इस कठिनाई से निपटने की रणनीति बनाये।पूर्व प्रधान राजाराम यादव ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण और अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया। उन्होंने कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे ग्राम पंचायत के आर्थिक और शारीरिक रूप से कमजोर महिलाओं और पुरुषों को करीब 500 कंबल बांटे। ग्राम प्रधान राजाराम यादव ने कहा गरीब ,असहाय लोगो की मदद करना सबसे बडा पुण्य कार्य होता है।इस अवसर पर मुख्य रुप से अक्षयवर सिंह, चैतन्य सिंहभदौरिया,प्रेममौर्य,रज्जन सिह कांस्टेबल,शुभम यादव ,महिला कास्टेबल सोनम सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट