डीएम की अध्यक्षता में पर्यटन की विभाग की बैठक सम्पन्न
रायबरेली, 26 दिसंबर 2024
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, उप निदेशक कृषि/प्रभारी पर्यटन अधिकारी विनोद कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
बैठक में प्रभारी पर्यटन अधिकारी ने बताया कि जनपद के पर्यटन को बढ़ावा देने व पर्यटकों को बेहतर सुविधाए प्रदान करने के लिए टूरिस्टप्लेस व होटल, ढाबा, रोस्टोरेन्ट धार्मिक स्थलों इत्यादि का नमूना सर्वेक्षण होना है, जिसके लिए 02 सर्वेयर यहां पर लगाये गये है जो यहां पर सर्वे का कार्य करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वे का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सर्वेयर को सर्वे में यदि कोई समस्या आती है तो शीघ्र ही उसका निराकरण कराएं, जिससे सर्वे का कार्य पूर्ण कराया जा सके।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





