प्रभारी निरीक्षक द्वारा ग्राम सभा बहुतई थाना नसीराबाद मे ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया
नसीराबाद,रायबरेली
प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार द्वारा ग्राम बहुतई में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
जिसमें महिलाओं, बुजुर्ग,नव जवानों,स्कूल के बच्चों को शासन द्वारा जारी टोल फ्री नंबर जैसे 112, 181, 1076, 1090, 1098 व साइबर अपराध से संबंधित 1930 नंबर से अवगत कराया गया तथा महिला आरक्षी गनिता चौहान के द्वारा भी महिलाओं बच्चों को टोल फ्री नंबरों के बारे में विस्तार से बताया गया और थाना क्षेत्र में लगे पिंक लेटर बॉक्स के बारे में भी बताया गया और यह भी बताया गया कि ठंड अब ज्यादा बढ़ रही है।
गांव की सुरक्षा हेतु ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य बना लिए जाएं और गांव में इन सदस्यों के द्वारा रात में गस्त की जाए उनके हाथ में सीटी व टॉर्च होनी चाहिये रात के समय में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई देने पर पुलिस को सूचित किया जाए किसी के साथ मारपीट ना की जाए। और समस्या मुझे सीधे बताये उनके साथ त्वरित न्याय किया जाएगा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट