कनकपुर के मेले मे आल्हा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
नसीराबाद रायबरेली:- गांवो के मेले में आल्हा के प्रोग्राम से झूम उठा पूरा गांव बताते चलें कि कनकपुर मजरे चंदाबाहीपुर में शुक्रवार को दोपहर में रायबरेली के मशहूर आल्हा गायक काजल सिंह शिष्या आल्हा सम्राट स्व. राजकुमार पाण्डेय जी का नाम लेते हुए माड़ोगढ़ की लड़ाई और आल्हा ऊदल का गायन किया पूरा कार्यक्रम गांवो के ग्वाल बाल कमेटी के द्वारा आयोजन किया गया ।

जिसमें बासुरी वादक सबिद अली,ढोलक मास्टर अशरफ अली,झीका बुद्धि साहू,आदि ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें मुख्य रूप से मोहित मिश्र,राहुल सिंह,चंदन सिंह,कपिलदेव मिश्र,शिवम मिश्र,रामकुमार मौर्या,श्रीराम मौर्या,कामतानाथ गुप्ता,संजय सोनी,धीरज मिश्र आदि ने अहम भूमिका निभाई
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





