आन ड्यूटी स्टेशन मास्टर को ट्रेन मैनेजर ने घातक जानलेवा हमला किया
अयोध्या
राम नगरी अयोध्या कैंट ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर पर शराब पी कर ट्रेन मैनेजर ने किया घातक हमला किया।
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करती है।
अनिश्चितकाल कठोरतम कार्रवाई होने तथा जीआरपी द्वारा उचित धाराओं में सही एफआईआर दर्द करने में जांच करने तक फैजाबाद की घटना को लेकर ब्लैक डे मनाने* का काम करेगा जिसमें स्टेशन मास्टर एक समय का उपवास रखते हुए अपने कार्य स्थल पर ब्लैक रिबन बांधकर ड्यूटी करेंगे एवं एक पेपर पर *रेल की सुरक्षा मेरे पास मेरे सुरक्षा किसके हाथ* लिखकर प्रधानमंत्री कार्यालय रेल मंत्रालय रेल मंत्री रेलवे बोर्ड मंडल रेल प्रबंधक को अन्य समाचार माध्यमों को ट्वीट किए जाएंगे जिसका सूचना मंडल अधिकारियों को मंडल सचिव द्वारा दिया जाएगा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





