कार्यालय नगर पंचायत नसीराबाद में विधवा / निराश्रित पेन्शन पात्रों की जाँच की गयी
नसीराबाद,रायबरेली
नगर पंचायत नसीराबाद में चेयरमैन मो० अली की उपस्थिति में 82 लाभार्थी पेन्शन लाभार्थी की जाँच कीगयी जाँच स्थानीय लेखपाल शेष कुमार द्वारा की गयी निराश्रित महिला के 27 फार्म एवम् विधवा महिला के 53 फार्म सत्यापन किया गया तथा एक दिव्यांग का भी सत्यापन हुआ।
सत्यापन के समय मनीषकुमार तिवारी लिपिक, मो0नासिर समाजसेवी मो0 जावेद,मो0 नदीम, असगर अली सहित कार्यालए का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





