गड्ढे में गिरी गाय, फायर ब्रिगेड ने बचाई जान
सांगीपुर
सांगीपुर थाना क्षेत्र के सी एच सी सांगीपुर के प्रांगण में बन रहे नए भवन के टॉयलेट गड्ढे में छुट्टा गाय घास के लालच में चरते हुए गड्ढे में गिर गई और रात भर तड़पती रही जब सुबह लोगों ने देखा तो लोगों ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अशोक धर दुबे को सूचित किया ,मौके पर अशोक धर दुबे ने पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दिया सूचना मिलते ही कर्मचारियों ने तुरंत पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से रस्सी में बांधकर गाय को बाहर निकाला ।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने पशु चिकित्साधिकारी को बुलाया और गाय का परीक्षण कराया ।
डाक्टर ने बताया गाय पूरी तरह स्वस्थ है ।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





