नौजवानों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़:अजय प्रताप
रामपुर खास युवा नेता ने लगाया आरोप, छात्रों को दिलाई सदस्यता
प्रतापगढ़। छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता सदस्यता अभियान के तहत शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान चलाया।
युवजन सभा के जिला अध्यक्ष संजीव पटेल और लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष विनोद यादव की अध्यक्षता में चले अभियान में विकास खंड लालगंज के सरस्वती स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालगंज स्थित अलग-अलग स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन कर युवाओं से अधिक से अधिक सदस्यता लिए जाने की अपील की गई।अजय प्रताप ने कहा कि युवाओं का हित सिर्फ समाजवादी पार्टी में ही है।

भाजपा के शासनकाल में बेरोजगारी में तेजी से वृद्धि हुई है। युवाओं में इसे लेकर हताशा का माहौल है।
युवा आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी युवाओं के साथ खड़ी है, रामपुर खास सपा नेता ने कहा कि युवाओं की आवाज को पूरी मजबूती के साथ सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सदन में उठा रहे हैं। पीडीए के गठजोड़ से लोकसभा चुनाव में सपा ने भाजपा को पीछे छोड़ दिया।
अब हम सभी को विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटना होगा
इस दौरान विमल यादव, नितेश, विजय, राजू यादव, विवेक, मनीष पाण्डेय, विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक यादव, रामधन, रितेश मौर्या आदि विभिन्न समाज के साथी मौजूद रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





