दस मोहर्रम के जुलूस में हिन्दु समाज के बन्धुवों द्वारा छूरी का मातम किया गया
नसीराबाद-रापबरेली
कस्वा नसीराबाद में आज 17 जुलाई 24 को पराम्परागत से उठने वाले दस मोहर्रम में हिन्दू समुदाय के लोगों ने मान्यता के अनुसार छूरी का मातम किया। मातम करने वालो में प्रमुख रूप से साजन सोनकर जायसी, शिवम सोनकर जायसी, शिवांश सोनकर जायसी, विश्वास कुमार सरोज, राहुल सरोज, आदित्यकुमार निवासी सोलीनगर, परमेशकुमार खुदागंज, संजय सरोज, नीरज गौतम पूरेवशी, रमेश कुमार माली शिवनगर, नत्थे कोरी, राजेश गौतम गुडखेत सहित लगभ 50 लोगों ने छूरी का मातम किया। दस मोहर्रम के जुलूस में पुलिस प्रशासन प्रभारी निरीक्षक नसीराबाद जितेंद्र मोहन सरोज के नेतृत्व में मुस्तैद देखा गया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट