चेयरमैन द्वारा दस मोहर्रम के जुलूस के मार्ग का निरीक्षण किया गया
नसीराबाद,रायबरेली
आज दिनांक 16 जुलाई 2024 को नगर अध्यक्ष/चेयरमैन मोहम्मद अली (फाकिर) के नेतृत्व में 10 मोहर्रम के जुलूस का रास्ते का जायजा लिया।
जुलूस गुड़खेत से प्रारम्भ होकर कायस्थाना, डेला, प्राइमरी स्कूल,जानी गड़ही,दलालन टोला, मोलवी सिद्दीक अहमद के स्कूल के सामने से,सैय्यद अहमद पूर्व ब्लॉक प्रमुख के निवास के सामने से, बड़ा फाटक मिलकियाना, बंगला,मोमिन पुरा,से होकर कर्बला के मैदान में समाप्त होता है।
चेयर मैन अपने दल बल के साथ पूरे रास्ते का जायजा लिया तथा नायकों को निर्देश दिया कि साफसफाई के साथ साथ पूरे रास्ते में चूना डाला जाय।जनता के लिए चार जगह पर पानी का टैंकर भी खड़ा किया जाय।
जुलूस के आगे आगे सफाई कर्मी सफाई का विशेष ख्याल रखें। इस मौके पर मोहम्मद नासिर समाजसेवी, आकिल, संजू श्रीवास्तव, मोहम्मद जावेद ,सफाई नायक मोहम्मद मुर्तजा,सफाई नायक मोहम्मद नसीम,सफाई नायक पवन मौर्य व सफाई नायक मोहम्मद रईस मौजूद रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट