सौ दिन की कार्य योजना पर बैठक आयोजित की गयी
अमेठी
आज नेहरू युवा केंद्र अमेठी( युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा विकासखंड भादर के बजरंग युवा मंडल खरगपुर द्वारा संचालित कुम्हारी कला उद्योग तथा विकास खण्ड संग्रामपुर के रमा महिला युवा मण्डल का उपनिदेशक डॉ आराधना राज ,जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र मिश्र, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी,प्रधानाचार्य अजय सिंह ने सौ दिन के कार्ययोजना पर बैठक की जिसमें स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत सोख्ता गड्डा,ब्लडडोनेशन,वृक्षारोपण,स्वरोजगार के बिषय में समीक्षा की गई। उपनिदेशक डॉ आराधना राज ने कहाकि सभी युवा स्वरोजगार से जुड़े उन्होंने युवा मण्डल अध्यक्ष सर्वेश सिंह द्वारा संचालित किया जा रहा कुम्हारी कला उद्योग का उदाहरण देते हुए सभी युवाओं से स्वरोजगार से जुड़ने के लिए लिए प्रेरित किया। तथा उन्होंने कहाकि की बरसात का समय आ गया हैं जहाँ भी गन्दा जल इकट्ठा है वहां जले हुए मोबिल ऑयल का छिड़काव करें जिससे मच्छर न पनपने पाये और युवा मण्डल के सभी पदाधिकारी व सदस्य माँ के नाम एक एक पौधा लगायें और लोगों को भी लगाने के लिए प्रेरित करें।
जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने युवाओं को सरकार के द्वारा खादी ग्रामोद्योग से संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
जिला सेवा योजना अधिकारी ने भी विभिन्न कलाओं के प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को सेवा योजना की बेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करने के लिए कहाकि जिससे उन्हें आने वाली विभिन्न कम्पनियों में रोजगार दिलाया जा सके ।
प्रधानाचार्य अजय सिंह ने कहाकि आई टी आई से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा स्वरोजगार व रोजगार से जुड़ सकते हैं। उन्होंने ने कला उद्योग को पेटेन्ट कराने के लिए बात कही।
अधिकारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर युवा परिषद अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह,महिला मण्डल अध्यक्ष सरिता सिंह,पूर्व एनवाईवी राहुल कुमार,युवा मंडल अध्यक्ष सर्वेश विक्रम सिंह सहित काफी संख्या में युवा/युवतियाँ उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट