स्वीप के अंतर्गत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन।
अमेठी। जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा स्वीप के अंतर्गत जनपद अमेठी में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत आज दिनांक-27.04.2024 को विकास खंड-मुसाफिरखाना, भादर, भेटुआ, बहादुरपुर एवं संग्रामपुर में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के रैली निकालते हुये चुनावी स्लोगन एवं बैनर/तख्ती के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने हेतु आमजन मानस को जागरूक किया गया तथा क्षेत्रीय निवासियों से चुनावी उत्सव में हिस्सा बनने हेतु अपील की गयी।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट