नशे के जहर से बर्बाद हो रहे है आज के युवा, हमे इन्हे बचाना होगा: शिव मंगल कश्यप
नसीराबाद,रायबरेली
सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष शिव मंगल कश्यप ने बातचीत करते कहा है कि आज की युवा पीढ़ी नशे का जहर पी रही है।
चाहे लड़की हो या लड़का हमे इसे रोकना होगा , नशे की लत लग जाने की वजह से वे अपने मिशन मे कामयाब नही हो पाते हैं, और सही रास्ते से भटक जाते है ऐसे मे आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह जन्म ले लेती है। अन्त मे जिन्दगी के अन्तिम पायदान पर पहुंच जाते हैं। नशा एक सामाजिक कलंक है, इसे हम सबको मिलकर समाप्त करना होगा।
हमारी पार्टी भटके हुए युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम कर रही है, उनके योग्यता के अनुसार उन्हे ऋण दिलवा कर स्वरोजगार की तरफ आकर्षित कर रही है ।
बैंको से अनुरोध करूंगा कि हमारे इस मिशन मे सहयोग करें। हमारी पार्टी सरकार की योजनाओं का लाभ शोषित, वंचित लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हैं।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





