कोरम के अभाव में आहूत बैठक स्थगित किये जाने की मांग
सलोन रायबरेली:- नगर पंचायत सलोंन में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर रस्तोगी द्वारा आयोजित बोर्ड की बैठक में 15 में 9 सभासद अनुपस्थित रहे। सभासदों का आरोप है कि कोरम के आभाव में बैठ क में आ संवैधानिक, नीतिगत फैसले लिए जाने की प्रबल संभावना है। व इस प्रकार की बैठक गैरकानूनी है। जिसे तत्काल निरस्त किया जाए।
सभासद सागर यादव, मोहम्मद अशफाक,मोहम्मद शाहरुख, अजमत अली, हिना परवीन तबस्सुम जहां, अयाज अहमद, खालिदा सिद्दीकी, मो फिरोज, आदि ने जिलाधिकारी रायबरेली को संबोधित शिकायती पत्र हस्ताक्षर युक्त भेजा है।
बैठक के संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सलोंन से वार्ता का प्रयास किया गया परंतु वार्ता नहीं हो सकी।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट