केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स का किया दौरा
रायबरेली,21 फरवरी ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल का रायबरेली आगमन हुआ।
एम्स रायबरेली में स्वास्थ्य मंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 25 फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा रायबरेली एम्स का वर्चुअल लोकार्पण होना है,जिसकी रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिशानिर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के पांच एम्स का लोकार्पण करेंगे।
उन्होंने बताया कि उ0प्र0 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन योजना के 15 क्रिटिकल केयर ब्लॉकों का निर्माण कराया जायेगा जिसमें रायबरेली में 100-100 बेड के ब्लॉक बनाये जायेंगे।
इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तैयारियो की समीक्षा बैठक की।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट