राम मंदिर आंदोलन में जेल गये कारसेवकों को विधायक ने सम्मानित किया।
सलोन,रायबरेली
आज दिनांक 21 जनवरी 2024 को सलोन में सलोन विधान सभा के विधायक अशोक कुमार कोरी ने राम मंदिर आंदोलन में जेल गये कार सेवकों को अंगवस्त्र,मर्यादा पुरुषोत्तम राम की तस्वीर व अयोध्या का प्रसाद दे कर सम्मानित किया।
जिसमें ब्लॉक सलोन, डीह, छतोह के लगभग 40 कार सेवक सम्मानित हुए।
विधायक ने कहा जो कार सेवक नही पहुँचे उनके निवास पर सम्मानित किया जाएगा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





