आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओ को लेकर माई पावर फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की डिप्टी सीएम से मुलाकात
माई पावर फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की आवाज़ उनकी समस्याओ को लेकर आज मिली डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से और उनसे मुलाकात कर के उनको बताया की यह ऐसे कर्मचारी जो ठेके पर रखे जाते है जिनकी तनख्वाह भी ठेकेदार अपने हिसाब से देते है उनका जब मन करता है उस कर्मचारी को बाहर का रास्ता भी दिखा देते है।

ऐसे मे उन कर्मचारियों पर क्या बीतती है इस विषय पर डिप्टी सीएम से माई पावर फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की बात डिप्टी सीएम ने उन सभी कर्मचारियों को अश्वासन दिया की वोह उनके साथ गलत नहीं होने देंगे

वोह उनके लिए कुछ ना कुछ ज़रूर करेंगे उनके अश्वासन से सभी की आँखों मे एक अलग सी चमक आ गई और सभी के चेहरे ख़ुशी से मुस्कुरा उठे।
अब आपको बताते चलें की उनकी यह समस्या मामूली नहीं है यह सभी कर्मचारी काफी दुःखी है ।
कि कब निकाल दिया जाता है कब सैलरी मिलती है कब रोक दी जाती है जिससे घर के खर्च मे रूकावटे आती है।और इस तरह से जॉब का भी कोई पता नहीं कब आना है कब घर बैठना है और इतनी कम सैलरी से कैसे घर का खर्च चलता है।

यह बयान करना मुश्किल होता है अगर इसपर डिप्टी सीएम कुछ करते है तो यह एक बहुत बड़ा कार्य होगा ऐसे बड़े और गज़ब के कार्य सिर्फ बीजेपी मे करने की ताकत है
लखनऊ से शक्ति श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





