छात्रों को अक्षय शास्त्री समाजसेवी द्वारा स्वेटर का वितरण
नसीराबाद,रायबरेली
बदलते मौसम को देखते हुए प्राथमिक विद्यालयों में जाकर वहां के सहायक अध्यापक और प्रधानाचार्य के साथ ऐसे छात्र-छात्राओं को चिन्हित करते हुए
जिनके परिवार में अभी तक विद्यालय स्वेटर, की व्यवस्था नहीं हो पाई है
उन सभी को स्वेटर प्रदान कर, उनसे जिनके पास स्वेटर नहीं है ऐसे और बच्चों को चिन्हित कर स्वेटर दिलाने की बात कही अक्षय शास्त्री का कहना है कि इस ठंड में छात्र-छात्राओं की पहली जरूरत होती है उनका विद्यालय ड्रेस और विद्यालय ड्रेस का स्वेटर जो कि ग्रामीण इलाके में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों में कहीं ना कहीं कमी देखी जाती है
इस कमी को पूरा करने के उद्देश्य से मठिया के प्राथमिक विद्यालय तथा बेढौंना के प्राथमिक विद्यालयों में स्वेटर वितरण शिक्षा दान के विचार से किया गया,
जिसमें दीपेंद्र कुमार त्रिपाठी सहायक अध्यापक और इरशाद सहायक अध्यापक तथा आंगनबाड़ी की सहायिका भी उपस्थित रहीं।
25 बच्चों को स्वेटर बांटा गया
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट