विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र के वालिंटियर ने किया युवा भारत पर किया पंजीकरण
अमेठी
आज दिनाँक 06/12/2023 को नेहरू युवा केन्द्र अमेठी कार्यालय पर उपनिदेशक डॉ आराधना राज जी के अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत www.mybharat.gov. com पर अधिक से अधिक युवाओ को पोर्टल पर पंजीकरण कराना है । प्रत्येक युवा को मेरा युवा भारत के लिंक को विन्दुवार बताना तथा उनके प्रोफाईल पूरी तरह अपडेट करके उसके उपरांत रजिस्ट्रेशन कराना उपनिदेशक महोदया ने सभी को 500 का लक्ष्य भी पंजीकरण कराने के लिए निर्देश दिया है।
अभी तक जिन युवाओं का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नही हुआ है।
उसे जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है। इस मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वम् सेवक विकास शुक्ला, राघवेंद्र प्रताप सिंह,आकाश ,सीमा , शिवम मिश्र,प्रखर जी ,ए पी एस देव मणि ओझा जी, लालमणि कश्यप (CBO)की उपस्थिति रही।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





