मोटे अनाजों के प्रशिक्षण के लिए 50 किसानों का जत्था हैदराबाद के लिए रवाना
रायबरेली 3 दिसंबर। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए 50 किसानों के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रायबरेली से हैदराबाद के लिए किया रवाना।
केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के निर्देश पर मोटे अनाजो को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश मिलेट पुनरोद्वार योजना कार्यक्रम के तहत जिले से 50 किसानों का जत्था बस से हैदराबाद के लिए रवाना किया गया।
जिले के ये सभी किसान आईआईएमआर हैदराबाद के रिसर्च इंस्टिट्यूट में मिलेट की खेती को किस तरह से अच्छी गुणवत्ता के साथ किया जाए इसका दो दिन तक प्रशिक्षण लेंगे।
जिससे किसानों की आय बढ़ने के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हो।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित बचत भवन से किसानों के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट